बिछिया: इंद्री खरीदी केंद्र बना वसूली का अड्डा, किसानों से धान तुलाई के नाम पर अवैध वसूली
क्षेत्र के इंद्री धान खरीदी केंद्र से किसानों के शोषण का एक बड़ा मामला सामने आया है।जिसकी जानकारी आज सोमवार की शाम 4 बजकर 20 मिनट पर खरीदी केंद्र पर एक ही परिवार ने पूरी तरह से कब्जा कर रखा है, जहाँ नियमों को ताक पर रखकर अन्नदाताओं से अवैध वसूली की जा रही है। किसानों का कहना है कि अगर वे पैसे देने से मना करते हैं, तो उनकी उपज को तौलने में आनाकानी की जाती है