भीलवाड़ा: खिलाड़ियों ने प्रताप नगर ग्राउंड में किया विरोध प्रदर्शन, बोले- हॉकी का एस्ट्रो टर्फ मैदान बनने से अन्य खेल नहीं हो सकेंगे
भीलवाड़ा में शहर के प्रताप नगर ग्राउंड पर हॉकी के लिए एस्ट्रो टर्फ मैदान बनाने की सूचना पर क्रिकेट खिलाड़ियों ने रविवार से ही विरोध शुरू कर दिया। आज खिलाड़ी पुनः प्रताप नगर ग्राउंड में इक्ट्ठे हुए और पुनः विरोध प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों का कहना है कि अगर यहां एस्ट्रो टर्फ बिछाया तो क्रिकेट, फुटबॉल और अन्य खेलों की गतिविधियां ठप हो जाएगी।