बहोरीबंद: बहोरीबंद तहसीलदार ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया
बहोरीबंद तहसीलदार नेहा जैन ने बहोरीबंद विकासखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंचकर मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया निरीक्षण के तहत तहसीलदार नेहा जैन ने बिछियाकाप मतदान केंद्र 241, सिदुरसी मतदान केंद्र 212, नीमखेड़ा मतदान केंद्र 196 बडखेड़ा मतदान केंद्र 194 ओर बचैया मतदान केंद्र क्रमांक 217, 218, 219,221 व 223 मे पहुंचकर निरीक्षण किया।