घाघरा: डीडीसी के आंगनबाड़ी निरीक्षण में ग्रामीणों ने चूंदरी के आरोग्य मंदिर की प्लिंथ टूटने की शिकायत की
Ghaghra, Gumla | Nov 24, 2025 गुमला डीडीसी दिलेश्वर महतो द्वारा घागरा प्रखंड के कई आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में चूंदरी पंचायत में बने आयुष्मान आरोग्य मंदिर के प्लिंथ प्रोटेक्शन टूट जाने की ग्रामीणों ने शिकायत डीडीसी से किया। ग्रामीणों ने कहा लगभग 6 महीने पूर्व उक्त आरोग्य मंदिर का निर्माण ठेकेदार द्वारा कराया गया था।प्लिंथ लेवल टूट गया है।