तराना: SIR को लेकर तराना ग्रामीण भाजपा मंडल अध्यक्ष ने एक दर्जन गांवों का दौरा कर बूथ अध्यक्षों से चर्चा की
Tarana, Ujjain | Nov 18, 2025 मंगलवार शाम 5:00 बजे भाजपा मंडल तराना ग्रामीण अध्यक्ष यशवंत आंजना ने SIR को लेकर एक दर्जन गांव का दौरा कर बूथ अध्यक्ष से चर्चा की जिसमे गांव सादबा ,मुङली,सुमराखेड़ा, हतियाखेड़ी,लक्ष्मीपुरा, कायथा, मोलगां, दुबली सहित सभी बूथ अध्यक्ष ने अपनी रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत की ओर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता से चर्चा की साथ मे मंडल प्रभारी अरविंद जी सोलंकी भी मौजूद रहे