भंडरा गौ शाला में लगभग चार माह से गौ वंशों को मूंगफली का भूसा खिलाया जा रहा है और गेहूं के भूसा का पैसा निकाला जा रहा है। कुछ गौ वंश बीमार पड़े है वहीं आटा चौकर गुड नमक कब से नहीं दिया जा रहा ये वही काम करने वालो की जुवानी सुनिए। अब साहब जांच में क्या पाते है । औपचारिक जांच में कितनी ईमानदारी से जांच के बाद कार्यवाही के निर्देश पर हड़कंप मचा हुआ है |