चंडी: गौरी बिगहा गांव: पत्नी से मिलने पहुंचे दूसरे पति की पहले पति ने की पिटाई
Chandi, Nalanda | Oct 28, 2025 चंडी थाना क्षेत्र के गौरी बिगहा गांव में पत्नी से मिलने पहुंची दूसरे पति को पहली पति ने अन्य लोगों के साथ मिलकर पिटाई कर दिया। पिटाई से जख्मी का इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया। जहां से बेहतर उपचार के लिए बिहारशरीफ रेफर कर दिया गया। महिला पिंकी देवी ने मंगलवार की दोपहर एक बजे बतायी कि 2018 में गौरी बिगहा गांव में हमे शादी हुई थी। शादी के बाद एक बेटी भी हुई।