बगहा–भैरोगंज मुख्य पथ पर सिकटी पुल के समीप मंगलवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान चिउटाहा थाना क्षेत्र के चिउटाहा गांव निवासी 40 वर्षीय हामीद अंसारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह अपनी पुत्री की शादी के लिए लड़का देखने देउरावा गांव से वापसी के दौरान वापसी जा रहा था बुधवार दोपहर एक बजे करीब जानकारी दी गई