मंडी: धर्मपुर में आपदा प्रभावितों को 13.60 लाख रुपए की फौरी राहत वितरित की गई
Mandi, Mandi | Sep 17, 2025 धर्मपुर बस स्टैंड के साथ लगती सोन खड्ड में हाल ही में आए फ्लैश फ्लड से प्रभावित लोगों को प्रदेश सरकार की ओर से प्रशासन द्वारा अब तक लगभग 13 लाख 60 हज़ार रुपये की फौरी राहत राशि वितरित की जा चुकी है।एसडीएम धर्मपुर जोगिंद्र पटियाल ने बुधवार दोपहर 3 बजे बताया कि इस आपदा में प्रभावित 99 दुकानदारों, 15 मकान मालिकों और 22 किरायेदारों को यह राहत राशि दी गई है।