घटना महिषी थाना क्षेत्र के सरौनी गांव का है जहां बच्चों के विवाद को लेकर घर मे अकेली बुजुर्ग महिला को दिनेश राम अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर बेरहमी पिटाई कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। बेहोशी स्थिति में उसे सदर अस्पताल लाया गया।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर अस्पताल प्रबंधन पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुटी है।