बालाघाट: डॉ. पूजा गोस्वामी को नेपाल में मिला शिक्षण में उत्कृष्टता का अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार, बालाघाट का गौरव बढ़ाया
जिले की बेटी डॉ. पूजा गोस्वामी को नेपाल में आयोजित विश्व जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में शिक्षण में उत्कृष्टता का अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। शनिवार को शाम करीब 6 बजे जिला जनसंपर्क विभाग ने जानकारी जारी कर बताया कि यह सम्मेलन 6 से 8 सितंबर 2025 तक आयोजित हुआ, जिसमें विभिन्न देशों के वैज्ञानिक, शिक्षाविद और शोधकर्ताओं ने भाग लिया।