कसरावद: अरिहंत नगर में सड़क हादसा, बलकर ने दो बाइक सवारों को मारी टक्कर, गंभीर घायल अस्पताल में भर्ती
कसरावद । खरगोन से नालछा (धार) जा रहे दो युवकों की बाइक कसरावद के अरिहंत नगर के पास तेज रफ्तार बलगर से टकरा गई। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, अख्तर खान और रोशन खान, दोनों निवासी खरगोन, मंगलवार दोपहर मोटरसाइकिल से नालछा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्