तमकुही राज: रात के अंधेरे में शराब माफिया धराए, सेवरही पुलिस ने 148 पाउच अवैध देशी शराब के साथ 2 को किया गिरफ्तार
कुशीनगर के सेवरही थाना क्षेत्र में पुलिस ने देर रात छापा मारकर दो शराब तस्करों रंजीत कुमार सिंह और भीम कुमार सिंह को 148 पाउच अवैध देशी शराब “दिवाना” के साथ गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा 60 में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।