हरदोई: हरदोई में थानों पर हाजिरी लगा रहे हिस्ट्रीशीटर, एसपी ने दी जानकारी
Hardoi, Hardoi | Oct 11, 2025 एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि ये जितने भी दुराचारी अपराधी है जिनकी एचएस खुली हुई है जनपद में 1486 करीब है ये रेगुलेशन के तहत लगातार इनकी मोनिटरिंग की जाती है।इनको वॉच किया जाता है और वर्तमान इनकी स्थिति देखी जाती है कि ये किसी तरीक़े से अन्य क्राइम में तो नही इंवॉल्ब नही है और थाने पर भी इनकी हाजिरी रहती है और थाने पर आकर इनको समझाया जाता है।