कोरांव: कोरांव थाना क्षेत्र में अलग-अलग गांवों में दो महिलाओं ने की आत्महत्या की कोशिश, एक की मौत, दूसरी गंभीर रूप से घायल
कोरांव थाना क्षेत्र के मझिगवां व भगेसर गांव मेंआजशनिवार सुबह समय लगभग10:00के आसपास2महिलाओं ने पति से विवाद के बाद आत्महत्या की कोशिश की एक की मौके पर मौत हो गई। दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस तो मृतका निर्मला देवी उम्र 37 वर्ष के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा दूसरी घायल महिलाअर्चना देवी को इलाज के लिए भेजी गई।