मझौली: मड़वास मार्केट में धनतेरस पर पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था, जाम नहीं लगा
Majhauli, Sidhi | Oct 18, 2025 सीधी जिले के मझौली ब्लाक के मड़वास मार्केट में धनतेरस के त्यौहार के दिन पुलिस प्रशासन की दिखी चाक चौबंद व्यवस्था जाम की स्थिति नहीं हुई निर्माता एवं दूर-दूर से आने वाले ग्राहकों ने दुकानों में पहुंचकर सही तरीके से की खरीदारी किसी भी प्रकार की त्यौहार के दिन नहीं घटी कोई अप्रिय घटना जहां आज खरीदार लोगों ने मीडिया को शनिवार 7:बजे दी जानकारी