जैतहरी: जैतहरी थाना क्षेत्र में दबंगों ने तोड़ा कानून का डर, वृद्ध महिला की जमीन पर जबरन निर्माण जारी
ग्राम चोरभठी की वृद्ध विधवा वेलकुंवर ने गांव के मनमोहन राठौर पर उसकी जमीन पर जबरन मकान निर्माण और धमकाने का आरोप लगाया है। तहसीलदार के स्थगन आदेश के बाद भी आरोपी निर्माण कर रहा है। महिला ने 112 और थाना जैतहरी में शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।