बालाघाट: शहर में सड़क किनारे शराब पीने वालों पर कार्रवाई, बालाघाट सीएसपी ने युवकों को दी समझाइश व कराई उठक-बैठक
सड़क किनारे, सुनसान स्थानों और खाली प्लॉट में शराब पीने तथा बेवजह खड़े रहने वालों पर अब पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। इसी अभियान के तहत 27 नवम्बर की देर रात सीएसपी वैशाली सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी कामेश धूमकेती एवं पुलिस दल ने शहर में पैदल गश्त की। शुक्रवार को सुबह करीब 10 बजे पुलिस विभाग ने बताया कि गश्त के दौरान खाली स्थानों पर शराब वालों पर कार्यवाही की हैं।