राऊ: चोइथराम मंडी में ट्रैफिक जाम, किसान और आम लोग हुए परेशान, यातायात बाधित
Rau, Indore | Oct 28, 2025 इंदौर की चोइथराम मंडी में सोमवार रात से दूसरे दिन मंगलवार तक जाम की स्थिति बनी रही,जाम में किसानों के साथ ही आम लोग भी फँस गए,मंडी के बाहर से लेकर अंदर तक वाहनों की लम्बी क़तर लग गयी,जिसकी वजह से अपनी फसल बेचने के लिए मंडी पहुंचे किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा,इधर मंडी के अधिकारी पूरे समय नदारद रहे जिसकी वजह से किसान और भी अधिक भड़क गए,बताया जा रहा