ऊना: जिला में पकड़े गए 1500 किलो पनीर का सैंपल फेल, प्रयोगशाला से आई रिपोर्ट ने किया सनसनीखेज खुलासा
दीपावली से पहले ऊना में पकड़ा गया 1500 किलो पनीर गुणवत्ता जांच में फेल पाया गया है। फूड सेफ्टी विभाग की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि पनीर “सब-स्टैंडर्ड” था, जिसमें विदेशी वसा और अत्यधिक शुगर पाई गई। यह पनीर चंडीगढ़ से लाया जा रहा था और स्थानीय दुकानों में सप्लाई होना था। विभाग ने उत्पादक व सप्लायर को नोटिस जारी कर दिया है।