कुलपहाड़: महोबकंठ की पुलिस ने डी.पी. एक्ट से संबंधित 4 आरोपियों को सौरा से किया गिरफ्तार
डीपी एक्ट से सम्बन्धित 04 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 1.डालचन्द्र उर्फ डब्ले विश्वकर्मा पुत्र मुन्नालाल विश्वकर्मा उम्र 52 वर्ष 2.सुनील विश्वकर्मा पुत्र डालचन्द्र उम्र 26 वर्ष 3.रामदेवी पत्नी डालचन्द्र उम्र 48 वर्ष 4.खुशबू पुत्री डालचन्द्र उम्र 22 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम सौरा थाना महोबकंठ जनपद महोबा को ग्राम सौरा के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।