हनुमना: हनुमना थाना क्षेत्र के पाती मिसरान गांव में पुराने विवाद को लेकर मारपीट, पुलिस ने मामला दर्ज किया
Hanumana, Rewa | Nov 8, 2025 हनुमना थाना क्षेत्र के पाती मिसरान गाव मे पुराने विवाद को लेकर मारपीट हो गई घायल पुलिस थाना पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई।पुलिस मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दिया है।अखिलेश केवट पुत्र रामानुज केवट उम्र 25 वर्ष ने पुलिस थाना पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई की पुराने विवाद में राजेश केवट घनश्याम केवट और ललित केवट मेरे घर आकर अश्लील गालियां देते हुए घर की सीट फोड रहे थे।