बता दें कि धमतरी जिले के रांवा निवासी वेदप्रकाश, सतीश साहू और बलराम साहू 6 दिसंबर 2025 की रात पिकअप वाहन में मवेशी भरकर करहीभदर मवेशी बाजार जा रहे थे।तभी बालोद जिला के ग्राम भरदा के पास कुछ अज्ञात युवकों ने मवेशी तस्करी के शक में उनकी गाड़ी रोक लिया। और तीनों के साथ जमकर मारपीट किया। जिसमे तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए थे।