तहसील अमरिया क्षेत्र के नगरिया कॉलोनी के पास देवहा नदी से रेत से भरे ओवरलोड डंपर धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं। ये डंपरों से कब कहा हादसे का कारण बन जाएं, कुछ कहा नहीं जा सकता। देवहा नदी के घाट से रेत भर ये डंपर नगरिया कॉलोनी पिंजरा वमनपुरी माधौपुर से होते हुए हाईवे निर्माण के लिए रेत भरकर ले जा रहे है सड़कें खराब हो चुकी है।