मरौना: मुंगराहा चौक के पास जितिया पर्व पर आयोजित मेले का कुश्ती महादंगल के साथ समापन
Marauna, Supaul | Sep 19, 2025 मुंगराहा चौक के पास जितिया पर्व को लेलर आयोजित मेला का कुश्ती महादंगल के साथ समापन हुआ, शुक्रवार की शाम 5 बजे स्थानीय लोगों ने बताया कि हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम के साथ मेला मनाया गया। आयोजित मेले मे लगे रंग बिरंगे झूलो पर बच्चों ने जमकर मस्ती किया। वहीं बच्चे सहित बुजुर्ग लोगों में भी मेले को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला