मऊरानीपुर: सितौरा गांव में हुए हत्या कांड में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
सितौरा में कुछ दिन पहले लगभग एक दर्जन लोगों ने ग्राम निवासी रामकिशन की लाठी-डंडों और सरिया से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी।बुधवार की सुबह 11 बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सितौरा मोड़ से दो अभियुक्तों श्रीधर यादव और जाहर को गिरफ्तार कर लिया।