मऊ: लोन दिलाने के नाम पर युवक से ठगी, विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी, हलधरपुर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
जनपद मऊ के थाना हलधरपुर क्षेत्र के हरौरा निवासी परमहंस पुत्र अमर ने कुछ व्यक्तियों पर लोन दिलाने के नाम पर ठगी और धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि वर्ष 2016 में उसे लोन दिलाने का झांसा देकर आरोपियों ने उसके नाम पर आवेदन कराया और रुपये जमा करवाए, परंतु न तो उसे लोन मिला और न ही रुपये वापस किए गए।