खैरा: खैरा प्रखंड क्षेत्र के महात्मा गांधी स्टेडियम फतेहपुर में आयोजित किया गया क्रिकेट टूर्नामेंट
Khaira, Jamui | Dec 3, 2025 खैरा प्रखंड क्षेत्र के महात्मा गांधी स्टेडियम फतेहपुर में बुधवार की शाम 6:00 बजे से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया .l जिसका उद्घाटन मुखिया प्रतिनिधि नंदू दास एवं रंजीत कुमार सिंह ने मैच का शुभारंभ किया l खैरा की टीम 14 ओवर में 145 रन बनाकर ऑल आउट हो गए जबकि फतेहपुर की टीम ने 14 ओवर में 195 रन बनाए और 50 रन से खैरा की टीम को हराकर मैच को जीत हासिल किया