नुआंव: भारतीय जनता पार्टी के नेता युस खां ने कहा, रामगढ़ की जनता विधानसभा चुनाव में विकास को लेकर अपने नेता का करेगी चयन
Nuaon, Kaimur | Sep 21, 2025 मिली जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के नेता युस खां ने रविवार की शाम कहा रामगढ़ विधानसभा चुनाव में रामगढ़ की जनता विकास को देखकर इस बार अपने नेता का चयन करेगी। उन्होंने कहा जब सरकार जाति में नहीं बढ़ती है तो हम लोग जाति में क्यों बाटेंगे।