सिरोही: पिंडवाड़ा में 10 बेलगाड़ियों की बारात से जीवंत हुई मारवाड़ की पुरातन परंपरा
Sirohi, Sirohi | Nov 30, 2025 पिंडवाड़ा के स्वर्गीय अमराजी बोराणा परिवार ने सादगी और पुरातन परंपरा की अनूठी मिसाल पेश की है।भैराराम बोराणा के पुत्र संजय भैराराम बोराणा ने अपने बेटे का विवाह शुद्ध पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न कराया। इस पावन अवसर पर मुख्य आकर्षण 10 बेलगाड़ियों की पारंपरिक बारात रही। गाँव की गलियों से गुज़रती यह बारात, लोकधुनों और पारंपरिक वेशभूषा से सजी थी।