गुलाना: भीम आर्मी ने अनिल मिश्रा का पुतला फूंका, अकोदिया में संविधान विरोधी बयान पर किया प्रदर्शन
भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी काशीराम ने अकोदिया बस स्टैंड पर शनिवार शाम 4 बजे डॉ. बाबा साहब अंबेडकर के कथित अपमान के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने ग्वालियर के वकील अनिल मिश्रा का पुतला दहन किया। यह कार्रवाई अनिल मिश्रा के कथित संविधान विरोधी बयान के विरोध में की गई। कार्यकर्ताओं ने अनिल मिश्रा मुर्दाबाद के नारे लगाए और उनके बयान की कड़ी निंदा की।