आगर: जंगलों की कटाई का कहर: आगर मालवा की कॉलोनी में घुसे जहरीले सेही, दहशत में रहे रहवासी, वीडियो वायरल
आगर में जंगलों की कटाई और घटती हरियाली अब शहरों के लिए खतरा बनती जा रही है। रविवार रात करीब 10 आगर रानी सती मार्ग स्थित कॉलोनी में ‘सेही’ नामक जंगली जीव का जोड़ा घूमता हुआ दिखाई दिया, जिसे देखकर रहवासी दहशत में आ गए। जहरीले कांटों वाला यह निशाचर जीव किसी खतरे का आभास होते ही अपने नुकीले कांटे खड़ा कर लेता है।