बरवाडीह: सामाजिक कार्यकर्ता फादर जार्ज मोणी पोली की तबीयत बिगड़ी, बरवाडीह के मिशन हॉस्पिटल में इलाज जारी
सामाजिक कार्यकर्ता फादर जार्ज मोणी पोली उर्फ धोती फादर की तबीयत बिगड़ी बरवाडीह स्थित मिशन अस्पताल में चल रहा है इलाज । खबर की सूचना पाते ही कई सामाजिक कार्यकर्ता रविवार की सुबह 11:00 से फादर से मिलने पहुंचने लगे। चिकित्सकों के अनुसार फादर के पेशाब के रास्ते में इंफेक्शन हो गया है, इसके इलाज के लिए फादर अपने गृह राज्य केरल जाएंगे।