दमयंती नगर: आम चौपरा स्थित राजा पटना एसबीआई बैंक में देर रात अलार्म बजने से हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस
आम चौपरा स्थित राजा पटनदमोह शहर के जबलपुर नाका स्थित आम चौपरा में एसबीआई राजापटना बैंक का देर रात करीब 2 बजे अचानक अलार्म बजाने से लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं देर रात गस्त कर रही पुलिस मौके पर पहुंची और कंट्रोल सहित वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई। प्रथम दृश्यता चोरी की आशंका थी लेकिन अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो टेक्निकल इश्यू पाया।