मदनपुर: छोटी एरकी गांव के सामुदायिक भवन के पीछे से पुलिस ने 407 पर लदे 2200 लीटर स्पिरिट और तीन बाइक किया ज़ब्त, प्राथमिकी दर्ज
मदनपुर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के छोटी एरकी गांव के सामुदायिक भवन के पीछे से 407 पर लदे 2200 लीटर स्पिरिट व मौके पर से तीन बाइक जब्त की है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने गुरुवार की दोपहर 3:00 बजे जानकारी दी है। बताया कि इस मामले में दिहुल गांव निवासी श्याम सिंह सचिन सिंह व इसरौर गांव निवासी राकेश सिंह पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर