बुलंदशहर: पनीर फैक्ट्रियों पर छापेमारी, पामोलीन से बन रहा था नकली पनीर, 10 क्विंटल माल नष्ट #Bulandshahr #Khurja
#बुलंदशहर: खुर्जा के दिघी और ओरंगा में फूड सेफ्टी विभाग की बड़ी कार्रवाई 🚨 दो पनीर फैक्ट्रियों पर छापा मारकर मिला मिलावटखोरी का गंदा खेल! ➡ एक फैक्ट्री में पामोलीन ऑयल से बन रहा था नकली पनीर ➡ 10 क्विंटल मिलावटी पनीर और भारी मात्रा में पामोलीन जब्त ➡ दूसरी फैक्ट्री में गंदगी का अंबार, साफ-सफाई के हालात बेहद खराब ➡ पनीर, दूध, दही, घी समेत 7 सैंपल भेजे गए जांच को ➡ एक फैक्ट्री को किया गया सील