मधवापुर: अखहरघाट: SSB जवानों ने 120 बोतल शराब व बाइक ज़ब्त की, धंधेबाज फरार
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के मधवापुर प्रखंड के इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात 48 बटालियन अखहरघाट एसएसबी BOP के जवानों ने मंगलवार कि सुवह करवाई करते हुए 120 बोतल शराब व बाइक जब्त किया। जबकि धंधेबाज भागने में सफल हो गया। एसएसबी ने जब्त शराब को आगे कि करवाई के लिए साहरघाट थाना पुलिस को सौंप दिया है।