तुलसीपुर: तुलसीपुर में डीएम ने धान खरीद सत्र का शुभारंभ डिजिटल वेट मशीन की पूजाअर्चना कर किया, किसानों का स्वागत किया
जनपद बलरामपुर में 01 नवंबर से एमएसपी पर धान खरीद सत्र का शुभारंभ शनिवार को डीएम विपिन कुमार जैन द्वारा क्रय केंद्र, मंडी तुलसीपुर में किया गया। इस अवसर पर डीएम ने डिजिटल वेट मशीन की पूजाअर्चना कर सत्र का विधिवत उद्घाटन किया। धन खरीद के दौरान डीएम विपिन कुमार जैन ने एसपी विकास कुमार और सीडीओ हिमांशु गुप्ता के साथ मिलकर किसानो का स्वागत किया।