बुहाना: रोहित गोदारा-वीरेन्द्र चारण गैंग के गुर्गे की बहन के बनवास स्थित घर से 4 लाख रुपए से अधिक की नकदी और 5 मोबाइल जब्त
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन व वृताधिकारी बुहाना नोपाराम भाकर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने रोहित गोदारा व वीरेन्द्र चारण की गैंग से जुड़े सक्रिय सदस्य राहुल स्वामी के परिजनों के ठिकाने पर बड़ी कार्रवाई की है। सिंघाना थाना क्षेत्र के बनवास स्थित मकान से पुलिस ने 4,92,240 रुपये नकद व 5 मोबाइल फोन जब्त किए हैं।