रायसेन: ग्राम माता टोला में श्मशान घाट का रास्ता बना परेशानी, ट्रैक्टर-ट्रॉली से पहुंची शवयात्रा, वीडियो वायरल
Raisen, Raisen | Sep 17, 2025 सांची जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत शाहपुर के ग्राम माता टोला स्थित श्मशान घाट पहुँच मार्ग वर्षों से जर्जर हालत में है। रास्ते की उबड़-खाबड़ और कीचड़ भरी स्थिति के कारण शवयात्रा निकालना ग्रामीणों के लिए बड़ी समस्या बन गई है। मंगलवार को बल्लू आहरवार के अंतिम संस्कार के दौरान परिजन व ग्रामीणों को मजबूरन ट्रैक्टर-ट्रॉली में शव रखकर श्मशान घाट ले जाना पड़ा।