बड़ेराजपुर: बारिश के बाद भी विश्रामपुरी में रावण के पुतले का दहन कर मनाया गया दशहरा का पर्व, मां दुर्गा की प्रतिमा किया गया विसर्जन
विश्रामपुरी में इस वर्ष गुरुवार को दशहरा पर्व को धूमधाम से मनाया हुआ। दिन भर की बारिश के बीच रावण के पुतले का दहन किया गया।बारिश के बाद ग्रामीण छाता के सहारे रामलीला और रावण दहन देखने को उपस्थित रहे।बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत के इस पर्व को हर साल की तरह मनाया गया। वही मां दुर्गा की प्रतिमा का गांव के तालाब में विसर्जन किया गया ।