चमोली: सेवा पखवाड़े के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से जनता को संबोधित किया
सेवा पखवाड़े के अवसर पर बुधवार को दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से जनता को सम्बोधित किया। इस दौरान जनपद चमोली में स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग एवं विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्टाल लगाकर आमजन को महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी गई, साथ ही लोगों ने स्टालों के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लिया।