जींद: जींद में यात्रियों से भरी बस पर हमला, कार सवारों ने ईंट-पत्थर मारे, कई किलोमीटर तक किया पीछा
Jind, Jind | Sep 17, 2025 जींद में रोडवेज बस पर कुछ कार सवारों ने हमला कर दिया। बस जींद से चंडीगढ़ जा रही थी। जिस वक्त हमला हुआ, बस में सवारियां भरी हुईं थी।सफेद कार सवारों ने पहले बस को ओवरटेक कर रोकने की कोशिश की। जब ड्राइवर ने खतरा भांपते हुए बस नहीं रोकी तो कार सवारों ने ईंट-पत्थरों से उस पर हमला कर दिया।इससे बस के शीशे टूट गए। पत्थर अंदर तक पहुंचे। गनीमत रही कि सवारियां बाल-बाल ब