इंदरगढ़: इंदरगढ़ मंडी के बाहर 4 घंटे जाम, ठेकेदार ने सड़क पर डाला मटेरियल, यात्री परेशान, प्रशासन बेखबर
इंदरगढ़ कृषि उपज मंडी में धान की बंपर आवक होने के कारण दोबारा से जाम की स्थिति उत्पन्न होने लगी है आजशुक्रवार 10: से 2: तक ग्वालियर रोड पर जाम लग जाने के कारण वाहनों की लंबी-लंबी लाईन देखने को मिली धान की बंपर आवक एवं ठेकेदार द्वारा में रोड की एक साइट पर मटेरियल डाल लेंगे से वाहनो को निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ा प्रशासन कीअनदेखी