झींकपानी: झींकपानी-रायरंगपुर मार्ग पर वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
टेक्नो हायर सेकेण्डरी कॉलेज रायरंगपुर के हॉस्टल इंचार्ज गौतम कुमार साहू अपनी मोटर साइकिल से बाहलदा आ रहा था की गम्हरिया के पास उसी स्कूल के चारपाहिया वाहन ने उसे पीछे से धक्का मार दिया जिससे हॉस्टल इंचार्ज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, घटना की सुचना मिलते ही रायरंगपुर पुलिस घटनास्थल पहुंच को कब्जे मे ले कर ड्राइवर को हिरासत मे ले कर चार पहिया वाहन को जब्त किय