शहज़ादपुर: गांव फतेहगढ़ में नारायणगढ़ से भाजपा प्रत्याशी पवन सैनी के काफिले को किसानों ने घेरा <nis:link nis:type=tag nis:id=haryanaelections nis:value=haryanaelections nis:enabled=true nis:link/>
नारायणगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी पवन सैनी गांव फतेहगढ़ में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे।जैसी वह गांव में पहुंचे उसी समय इलाके के किसान ट्रैक्टर लेकर रोड पर निकल आए और पवन सैनी के काफिले को बीच में ही घेर लिया गया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने पवन सैनी के काफिले को यहां से निकाला।