प्रयागराज के अरैल व त्रिवेणी संगम पर 3 जनवरी 2026 से माघ मेला की शुरुआत हो रही है। ऐसी स्थिति में अब श्रद्धालुओं का भी भीड़ बढ़ने लगी है। इसी बीच शनिवार को एक नाविक द्वारा अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में छोटी नाव पर क्षमता से अधिक लोगों को बैठक संगम भ्रमण कराया जा रहा है। जबकि शासन द्वारा छोटी नाव पर पांच से अधिक लोगों को बैठने पर रोक लगाई गई है।