नूरसराय: शशि नदी के किनारे से पुलिस ने एक युवती का शव बरामद किया
नूरसराय थाना क्षेत्र के नोनिया बीघा गांव के शशि नदी के किनारे एक युवती का शव पुलिस ने किया बरामद।मृतिका की पहचान नोनिया बीघा गांव निवासी अशोक चौहान की 19 वर्षीय पुत्री मायावती कुमारी है। इस मामले में नूरसराय थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने शनिवार की शाम 4:30 बजे बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी नोनिया बीघा गांव के शशि नदी के किनारे एक युवती का शव पड़ा हुआ है।