सिसई: पहामू में चल रहे सीएसपी संचालक के ऊपर लापरवाही व दुर्व्यवहार करने का ग्रामीणों व कांग्रेस नेता ने लगाया आरोप #Jansamsya
Sisai, Gumla | Nov 13, 2025 पहामू में चल रहे सीएसपी संचालक के ऊपर लापरवाही और दुर्व्यवहार करने का ग्रामीणों व कांग्रेस नेता ने लगाया आरोप।बृहस्पतिवार शाम कांग्रेस और नेता ग्रामीणों ने शाखा प्रबंधक एस बी आई सिसई को आवेदन सौपा।सीएसपी संचालक के ऊपर कार्रवाई करने की मांग की। भुरसो पंचायत अंतर्गत पहामु में चल रहे sbi शाखा से संचालित प्रज्ञा केंद्र के संचालक परमेश्वर महतो के ऊपर लापरवाही