मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत बकेवर थाना क्षेत्र के नसीदीपुर गांव में महिलाओं व बालिकाओं के लिए जागरूकता बैठक आयोजित की गई।गुरुवार देरशाम 5:30बजे क्षेत्राधिकारी भरथना रामदबन मौर्य व थाना प्रभारी विपिन कुमार मलिक ने घरेलू हिंसा से जुड़े कानून, महिला सुरक्षा व अधिकारों की जानकारी दी।इस दौरान 112, 1090, 1098, 181 और 1930 हेल्पलाइन नंबरों के बारे में बताया गया।